बातों की फुलवारी सहायक पुस्तकमाला है। इसके आठ खंड हैं। इनका निर्माण कक्षा एक से आठ तक के शिक्षार्थियों की पठन-पाठन क्षमता और रुचियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस पुस्तकमाला का लक्ष्य है शिक्षार्थियों में पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पठन सामग्री को पढ़ने के प्रति ललक पैदा करना। इस पुस्तकमाला में अस्सी से अधिक लेखकों की रचनाएँ हैं। रचनाकारों की तरह हिंदी गद्य और पद्य की विविधता है। मसलन—चित्रकथाएँ, कविताएँ, कहानियाँ, निबंध, यात्रावृत्तांत, संस्मरण, रिपोर्ताज, फ़िल्मजगत, खेलजगत, हास्यकथाएँ, जीवनी अंश, उपन्यास अंश, आत्मकथांश, पत्र, देश-विदेश से जुड़े जानने योग्य विभिन्न तथ्य। संपूर्ण पठन सामग्री बच्चों की दुनिया से जुड़ी हुई है। आकर्षक चित्रांकन के साथ जिज्ञासा उत्पन्न करनेवाली और मनोरंजन करनेवाली चित्रकथाएँ हैं तो एक बार पढ़ते ही याद रह जानेवाली कविताएँ। पाठकों से मित्रवत नाता जोड़ती कहानियाँ हैं तो उनके मन में उठते विभिन्न सवालों के जवाब देती अन्य रचनाएँ। सभी रचनाओं के शीर्षक आकर्षक हैं। भाषा सरल और सहज है। रचनाओं में पिरोए गए विचार सहजता से बोधगम्य हैं। छोटी-सी बात के अंतर्गत उपयोगी सुझाव हैं तो रचना से आगे के माध्यम से शिक्षार्थियों के रचनात्मक विकास में सहायक गतिविधियाँ, रचना की बात द्वारा शब्दार्थ और मूल्यपरक प्रश्न दिए गए हैं तो नैतिक विकास में उपयोगी सामग्री भी।
इस पुस्तकमाला का उपयोग रचनात्मक मूल्यांकन के लिए भी किया जा सकता है। इसमें दी गईं विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ शिक्षार्थियों के रचनात्मक मूल्यांकन में सहायक हो सकती हैं। शिक्षार्थियों पर पठन-पाठन का अतिरिक्त अधिक बोझ न पड़े इसलिए इस पुस्तकमाला में रचनाओं की संख्या कम रखने के साथ ही आरंभिक कक्षाओं के लिए उपयोगी पुस्तकों में किसी भी रचना को अधिकतम दो और माध्यमिक कक्षाओं की पुस्तकों में तीन पृष्ठों में समेटने का प्रयास किया
गया है। अक्षर बड़े टाइप में और पर्याप्त दूरी पर रखे गए हैं ताकि शिक्षार्थियों को पढ़ने में
असुविधा न हो।

Full Marks Hindi Course 'B' Complete Study Material Class 9 (Based on Sparsh Part-1, Sanchyan Part-1)
Full Marks Social Science Complete Study Material Class 9 (Based on India and the Contemporary World-I, Contemporary India-I, Democratic Politics-I, Economics)
Full Marks CBSE Samajik Vigyan Complete Study Material for Class 6 

