उत्कर्ष हिंदी पाठमाला वर्ष 2014 में प्रकाशित होनेवाली नवीन श्रृंखला है। इसमें I.C.S.E. एवं विविध राज्य बोर्डों के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया गया है। Learning Without Burden को ध्यान में रखते हुए यह पाठमाला Text-cum-workbook पद्धति पर तैयार की गई है। इस पाठमाला में परंपरा का निर्वाह और आधुनिकता का समावेश सहज ढंग से किया गया है।
राष्ट्रीय पाठ्यचर्या (N.C.F. 2005), I.C.S.E. एवं विविध राज्य बोर्डों के दिशानिर्देशों के अनुरूप तैयार की गई इस पाठमाला में केंद्रीय हिंदी निदेशालय द्वारा निर्धारित मानक वर्तनी का उपयोग किया गया है। हिंदी गद्य और पद्य की विविध विधाओं का समावेश किया गया है। पुस्तक के आरंभिक पृष्ठों पर पाठ-मूल्यांकन, पाठ्यक्रम एवं अंक-विभाजन शामिल किए गए हैं। पाठों का निर्माण हिंदी सहित विभिन्न भारतीय और विदेशी भाषाओं की रचनाओं से किया गया है। प्रसिद्ध लेखकों की रचनाओं के साथ ही चर्चित एवं गणमान्य व्यक्तियों के जीवनोपयोगी प्रेरक-प्रसंग या लेख भी शामिल किए गए हैं। शिक्षार्थी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से अपना विकास कर सकें इसलिए पाठों की संख्या अपेक्षाकृत कम रखी गई है। प्रवेशिका, भाग-1 और 2 में बहुरंगी सुंदर चित्रों द्वारा वर्णमाला और मात्राओं का ज्ञान सिखाया गया है। प्रत्येक पाठ में ‘आज का विचार’ Valuable Thoughts के रुप में महान लोगों के सूक्तवाक्य और कहावतें शामिल की गई हैं।

Full Marks Science Complete Study Material Class 9 (Based on New NCERT Science Textbook and CBSE Syllabus) 

