नव ज्ञानोदय (हिंदी पाठ्यपुस्तक श्रृंखला) में विद्यार्थियों के भाषायी विकास की समग्रता को ध्यान में रखते हुए भाषा शिक्षण के सीमित दायरे से बाहर जाकर समाज, विज्ञान, इतिहास, प्रकृति, कलादर्शन आदि में विद्यार्थियों की जिज्ञासा को नए आयाम देने का प्रयास किया गया है। विद्यार्थियों में भाषा की योग्यताओें से संबंधित सृजनशील गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले प्रश्न-अभ्यास दिए गए हैं । इनसे संवेदना और संरचना के स्तर पर छात्र को पाठ की समझ आसानी से हो सकेगी।
पाठ के द्वारा उसका योग्यता विस्तार संपूर्णता से संभव हो सके, इसके लिए खाली स्थान भरो, बहुविकल्पीय प्रश्न, सही या गलत बताओ, रोचक शैली में ज्ञान-विज्ञान की नवीनतम जानकारियाँ, मिलान करो, मूल्याधारित तथा लिखित प्रश्न के अंतर्गत लेखन कौशल, वाचन कौशल, श्रवण कौशल, तर्क शक्ति, कल्पना व चिंतनशक्ति पर आधारित प्रश्न दिए गए हैं । पुस्तक में ही ‘भाषा को जानें’ के द्वारा व्याकरण संबंधी ज्ञान कराया गया है। विद्यार्थियों में वाचन कौशल का विकास करने के उद्देश्य से बीच-बीच में पाठ्य सामग्री ‘केवल पढ़ने के लिए’ एवं ‘अपना ज्ञान बढ़ाएँ’ दी गई हैं।

Full Marks Geography Complete Study Material Class 11 (Based on Fundamentals of Physical Geography, India: Physical Environment, Practical Work in Geography)
Full Marks CBSE Physics for Class 11
Prachi Accountancy Textbook for Class 11 

