कक्षा 12 इतिहास विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए तैयार की गई है जो CBSE नवीन पाठ्यक्रम के अनुसार कक्षा 12 में अध्ययनरत हैं | अनुभवी शिक्षकों व् परीक्षकों द्वारा लिखी गयी इस पुस्तक में वह सभी अध्ययन सामग्री दी गई है जो विद्यार्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाली सभी प्रकार के प्रश्नों को हल करने में समर्थ है व अंततः परीक्षा में उन्हें संपूर्ण सफलता दिलाने में सहायक होगी |
प्रत्येक अध्याय के आरम्भ में NCERT की Theory को easy to read/understand रूप में दिखाया गया है, जिससे विद्यार्थी उसे आसानी से समझ सकें | इसके पश्चात प्रत्येक अध्याय में NCERT फोल्डर के अंतर्गत पाठ्यपुस्तक में सभी अभ्यास प्रश्नों के विस्तृत उत्तर दिए गए हैं |
प्रत्येक अध्याय के परीक्षा अभ्यास में परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रकार के प्रश्नों; जैसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न, अतिलघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, अनुच्छेद आधारित एवं मानचित्र आधारित प्रश्नों का समावेश किया गया है | विद्यार्थियों के सुविधा के अनुसार सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए हैं | अध्याय के अंत में स्वयं को जांचें प्रश्नावली दी गई है, जिसकी सहायता से विद्यार्थी अध्याय सम्बंधित अपने ज्ञान को जांच सकते हैं |
परीक्षा का अभ्यास कराने के लिए पुस्तक के अंत में CBSE के नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित 3 सैंपल पेपर्स दिए गए हैं |

SNOW WHITE'S Book Of Secrets
GLITTERBELLE ME AND YOU - A diary all about what makes us US! 

