गुंजन हिंदी पाठमाला को परिवर्तित और परिवर्धित करके वर्ष 2016 में उसका पुनर्संपादन किया गया है। यह पाठमाला प्रवेशिका से कक्षा आठ तक के लिए है। यह श्रृंखला CBSE और ICSE दोनों पाठ्यक्रमों के अनुरूप पृथक-पृथक उपलब्ध कराई गई है।
पाठ के साथ दिए गए भाषा-ज्ञान में पाठ से संबंधित व्याकरणिक तथ्यों से भी परिचित कराया गया है। पुस्तक के अंत में शब्दकोश देखने की विधि, संयुक्त व्यंजनों का मानक रूप और वर्तनी की दृष्टि से जिन शब्दों के दो रूप प्रचलित हैं, कक्षा के अनुसार उनकी सूची दी गई है। HOTS और Multiple Intelligence पर आधारित प्रश्नों के अतिरिक्त पुस्तक के अंत में अभ्यास के लिए सुझावित प्रश्नपत्र भी हैं। प्रश्नों के साथ ही Value Based Asessment के लिए भी प्रश्न हैं।
अध्ययन में रुचि बढ़ाने के लिए कक्षा दो से अतिरिक्त पठन सामग्री और आकर्षक Double Spread दिए गए हैं।
पाठमाला में कविता, कहानी, लेख, ललित निबंध, एकांकी, जीवनी, साक्षात्कार, संस्मरण, युद्ध वर्णन, विदेशी कहानी, पत्र, संस्मरणनुमा कथा जैसी विधाओं को लिया गया है। विषयवस्तु के रूप में प्रकृति और पर्यावरण, इतिहास, विकलांगों का समाज में व्यवस्थापन, भारत के रण बाँकुरे, आत्मग्लानि, पौराणिक कथाएँ, हास्य कथाएँ, पशु-पक्षी, विशेष व्यक्ति का परिचय आदि शामिल हैं।
Reviews
There are no reviews yet.