निबंध एक ऐसी विधा है जिसमें किसी विषय पर क्रमबद्ध रूप से विचारों को प्रकट किया जाता है। निबंध-लेखन हमारी लिखित अभिव्यक्ति को निखारता है और हमारी कल्पनाशक्ति का भी विकास करता है। निरंतर अभ्यास करने से लेखन-क्षमता में निखार आता जाता है। स्कूली पाठ्यक्रम में निबंधों के विषय दैनिक जीवनोपयोगी और ज्वलंत समस्याओं पर आधारित होते हैं। निबंध सेतु 1,2,3 का निर्माण शिक्षार्थियों की इसी आवश्यकता को ध्यान से रखते हुए किया गया है जिसमें सरलता और रोचकता के साथ-साथ मौलिकता भी है।
निबंध सेतु-1 : यह पुस्तक लिखित अभिव्यक्ति के विकास में सहायक है। इसमें बच्चों के स्तर के अनुरूप सरल, सरस और रोचक भाषा में दैनिक जीवनोपयोगी निबंधों और पत्रों का चयन किया गया है। प्रचलित कथा-कहानियों को नए रूप में प्रस्तुत किया गया है।
निबंध सेतु-2 : इसमें भाषा अध्ययन में लिखित अभिव्यक्ति का महत्त्वपूर्ण स्थान माना जाता है। कक्षा तीन तक पहुँचते-पहुँचते बच्चे छोटे-छोटे सरल वाक्य लिखने में सक्षम हो जाते हैं। इसी क्षमता को निखारने के लिए कक्षा पाँच-छह में निबंध, पत्र, कहानी, अनुच्छेद-लेखन के अभ्यास की आवश्यकता होती है।
निबंध सेतु-3 : निबंध सेतु के इस भाग में माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षार्थियों के स्तर को ध्यान में रखते हुए निबंध, पत्र, अनुच्छेद और सार लेखन को लिया गया है। समस्त निबंधों को वर्तमान समय के अनुकूल प्रस्तुत किया गया है। इसमें समस्त गद्य विधाओं—अनुच्छेद, सार, पत्र, कथा आदि सिखाने का सफल प्रयास किया गया है।

NCERT Veena Text Book of Hindi for Class 3 (With Binding) 

