हिंदी पाठ्यपुस्तकों की इस पुस्तकमाला में जीवन मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण, उत्कृष्ट चारित्रिक गुणों आदि को बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया है। यह पुस्तकमाला बच्चों में सभी भाषागत योग्यताओं के विकास में सहायक एवं सक्षम है। पाठ्यसामग्री के चयन में बच्चों की चिंतन-मनन रचनात्मक, सृजनात्मक एवं कल्पनाशीलता जैसी क्षमताओं के विकास को ध्यान में रखा गया है। भाषा प्रयोग की कमियों को अभ्यास द्वारा दूर करने हेतु अभ्यास-पुस्तिका की पुस्तकमाला भी तैयार की गई है। साथ ही इस पुस्तकमाला की ‘शिक्षक दर्शिका’ भी भाषागत उद्देश्यों की पूर्ति में सहायक है। प्रत्येक कक्षा की पुस्तक की सी०डी० बच्चों के ज्ञान को दृश्य-श्रव्य रूप में सुदृढ़ करने में सहायक है।

Full Marks Mathematics Ganita Prakash Part-1 Class 8 Complete Study Material 

