हिंदी भाषा को बच्चे सरस एवं सरल रूप में सीख सकें एवं विविध विधाओं से अवगत हो सकें, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ‘नवीन संकल्प’ नामक यह पाठ्यपुस्तक पुस्तकमाला निर्मित की गई है। इसमें बच्चों की आयु एवं मानसिक स्तर के अनुकूल सरल, सरस एवं रुचिपूर्ण विषय-सामग्री का संकलन किया गया है। भाषागत कौशलों को सिखाने एवं चिंतन शक्ति में वृद्धि करने वाले बोधात्मक प्रश्न तथा गतिविधियाँ अभ्यास में सम्मिलित की गई हैं। पाठाधारित व्याकरण के साथ अतिरिक्त पठन-सामग्री भी पुस्तकमाला की विशेषता है। शिक्षण को सरल बनाने हेतु ‘शिक्षक संदर्शिका’ भी निर्मित की गई है। बच्चों के ज्ञान को दृढ़ एवं दृश्यात्मक बनाने के लिए पुस्तकों की सी०डी० भी तैयार की गई है।

Oak Bridge Indian Culture Art and Heritage: An Illustrated Journey 

