प्रस्तुत पाठ्य-पुस्तकमाला सारांश की नवनिर्मित पुस्तकों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार संस्तुत दृष्टिकोण को क्रियान्वित करने का भरसक प्रयास किया गया है। इन पुस्तकों में आज के परिवर्तित परिवेश में पूर्व प्राथमिक (प्रवेशिका), प्राथमिक (कक्षा एक से पाँच) तथा माध्यमिक स्तर (कक्षा छह से (आठ) के बच्चों की रुचि एवं बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखकर रुचिकर एवं ज्ञानवर्धक पाठ्य सामग्री का चयन किया गया है। इन पाठ्य-पुस्तकों में हिंदी साहित्य की लगभग सभी महत्वपूर्ण विधाओं को समाविष्ट कर बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया है।
प्रत्येक पाठ के अंत में शब्दार्थ के हिंदी-अंग्रेज़ी पर्याय छात्रों की अर्थग्रहण क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे। आगत शब्दों द्वारा अन्य भाषाओं के उन शब्दों से परिचित कराया गया है जिन्हें हिंदी भाषा ने आत्मसात कर लिया है। प्रत्येक पाठ में वर्तनी वैभिन्य के अंतर्गत मानक तथा प्रचलित वर्तनी के अंतर को स्पष्ट किया गया है। जीवन मूल्यों से संबंधित मूल्यपरक प्रश्न तथा छात्रों के बौद्धिक कौशलों का मूल्यांकन करने के लिए उच्च स्तरीय बौद्धिक प्रश्नों सहित विभिन्न प्रकार के कौशलों को सम्मिलित करना सर्वथा नया प्रयोग है। पाठ में दिए गए जीवन-मूल्यों द्वारा छात्रों को मानवीय मूल्यों की जानकारी मिलेगी और पाठ की सार्थकता भी सिद्ध होगी।
यह पाठ्य पुस्तक मूल पाठ्य पुस्तक के साथ-साथ पूरक पुस्तक की भी भूमिका का निर्वाह करेगी।