यह पुस्तकमाला नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित है, जिसके अंतर्गत पाठ्यक्रम का निर्माण विद्यार्थियों के बौद्धिक व मानसिक स्तर तथा ग्रहण करने की क्षमता के आधार पर किया गया है। इसमें प्रेरक गद्य व पद्य रचनाओं के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर आधारित पाठों को क्रमबद्ध रूप से संकलित किया गया है। प्रत्येक पाठ के अंतर्गत दिए गए अभ्यास विद्यार्थियों की कुशलता, ज्ञान और मानसिक स्तर को बढ़ाने के लिए सर्वथा उपयुक्त हैं।