प्रस्तुत पुस्तकमाला में संस्कृत भाषा को सरल तथा सहज रूप में प्रस्तुत किया गया है। पुस्तकमाला संप्रेषणात्मक पाठ्यक्रम पर आधारित है जो पाठ्यसामग्री को अधिकाधिक रोचक तथा उपयोगी बनाने में सार्थक है। व्याकरण के सिद्धांतों, नियमों व उपनियमों को व्याख्या के माध्यम से अधिकाधिक स्पष्ट, सरल तथा सुबोध बनाने का प्रयास किया गया है। पुस्तक में प्रत्येक खंड के साथ रचनात्मक मूल्यांकन का प्रस्तुतीकरण किया गया है।

NCERT Mathematics Ganita Prakash for Class 8 (With Binding) 

