नव संस्कृतम् न्यू सरस्वती हाउस की नई प्रस्तुति है जिसमें भारतीय संस्कृति की प्राचीनता के साथ साथ आधुनिक भारत की गौरवमयी प्रगति की गाथा को रोचक कहानियां एवं लेखों द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया है | संस्कृत के प्रति छात्रों की रूचि में वृद्धि हेतु अत्यंत सरल तथा प्रांजल भाषा का प्रयोग किया गया है | इस पुस्तकमाला के द्वारा छात्रों को संस्कृत न केवल पढनें हेतु बल्कि दैनिक जीवन में व्यवहार में लाने के लिए भी प्रेरित किया गया है| भारत की प्राचीनतम भाषा की महिमा से छात्रों का परिचय कराया गया है| इस नवीन पुस्तकमाला के माध्यम से संस्कृत अधिगम के इस प्रयास से छात्र अवश्य लाभान्वित होंगे |

NCERT Kaushal Bodh Vocational Education Activity Textbook for Class 6 (With Binding) 

